शिक्षिका रूपरेखा कुमारी को बिहार राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षिका रूपरेखा कुमारी को बिहार राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

तारापुर /मुंगेर / शिक्षिका रूपरेखा कुमारी को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हे, शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

रूपरेखा कुमारी को उनकी उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में एक मिसाल कायम की है।

रूपरेखा कुमारी मूल रूप से मुंगेर जिले के नगर पंचायत संग्रामपुर की निवासी हैं और वर्तमान में मध्य विद्यालय कुसमार में विशिष्ट शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनके इस सम्मान से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों एवं सहकर्मियों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी हैं।

गौरतलब है कि रूपरेखा कुमारी को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें राष्ट्र निर्माता पुरस्कार, बिहार शिक्षा रत्न सम्मान एवं राष्ट्र गौरव सम्मान पुरस्कार प्रमुख हैं। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और लगातार नवाचार के प्रयासों ने उन्हें विद्यार्थियों और समाज दोनों के बीच एक प्रेरणास्रोत बना दिया है।


---

Post a Comment

0 Comments