विधायक ने कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी का चांदन पंचायत में उद्घाटन

विधायक ने कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी का चांदन पंचायत में उद्घाटन

बांका :बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव द्वारा  शुक्रवार को अपने क्षेत्रीय दौरे पर चांदन प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने चांदन पंचायत में रोहित क्लासेज एवं पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि कोचिंग क्लास एवं पुस्तकालय खुलने से छात्र छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराएगा, उसके बाद विधायक उत्तरी वारने पंचायत के बाराटांड़ गांव पहुंचे जहां पवन यादव के यहां श्राद्ध क्रम में उन्होंने भाग लिया। उसके बाद कोरिया पंचायत में पुजार   टोला और दास टोला में जनता दरबार आयोजित कर जनता से सीधा जनसंवाद किया जहां जनता ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने जल्द ही निराकरण करने का भरोसा दिलाया । उसके बाद विधायक मनोज यादव बिरनिया पंचायत के तेलियामारण, खैरागढ़ा ,आदिवासी टोला, बर्मा टोला नोकाडीह, ठाकुरवाडी ,नीलकोठी, पहाड़पुर, सिलजोरी, के सुखनिया आदि गांव का उन्होंने दौरा किया वह जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस अवसर प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष  दीपक कुमार भारती,  रिंकू कुमार, पवन यादव, बबलू यादव, सत्तन यादव, अनिरुद्ध यादव, तारणी यादव, आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments