लोक संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न: पंकज

लोक संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न: पंकज

      लोक संघर्ष समिति की बैठक में सहभागी

चम्पारण नीति / बेतिया (प.च.
) आज 25 सितम्बर को ग्राम नवलपुर अंचल योगापट्टी और ग्राम पटेरवा  अंचल नौतन में लोक संघर्ष समिति की सभा को छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ज्ञानेन्द्र, प्रो० शमसुल हक और पंकज ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने मतदाताओं से अपने वोट की रक्षा करने, जाति-धर्म- धन के आधार पर वोट नहीं देने, जिस सरकार ने पिछले 20 वर्षों से परचाधारी, विस्थापितों व वास भूमिहीनों को भूमि नहीं दी और समाज में नफरत फैलाने का काम किया उसे परास्त करने की अपील की ।आज की  सभा  में ज्ञानेन्द्र ने कहा कि भाजपा- जद (यू) सरकार वोट चोरी के साथ ही जमीन चोर और आरक्षण चोर भी है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अडानी, अम्बानी सहित अनेक कंपनियों को कल कारखाने , निजी चिड़िया  घर बनाने के लिए एक- एक हजार एकड़ जमीन एक रुपए में दे रही है। दूसरी ओर बिहार में 2600 सरकारी  स्कूलों को जमीन नहीं मिलने के कारण दूसरे सरकारी स्कूलों मे मिला दिया जाता है। 
ज्ञानेन्द्र ने कहा कि हवाई अड्डे, रेल बड़े धन पशुओं को दिए जा रहे हैं। निजी हाथों में जाने वाले सार्वजनिक संस्थानों  में आरक्षण नहीं मिलेगा।
इस प्रकार यह सरकार वोट चोर के साथ ही जमीन चोर और आरक्षण चोर भी है।

Post a Comment

0 Comments