दुर्गा पूजा को लेकर नवादा बाजार सहायक थाना में शांति समिति की हुई बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर नवादा बाजार सहायक थाना में शांति समिति की हुई बैठक

रजौन/बांका: प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना में सोमवार की संध्या दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। इस बैठक के क्रम में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने सभी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने के लिए कहा है तथा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पूजा समितियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों आदि को शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा समारोह को संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को हर तरह से सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दोनों पूजा समितियों को मंदिरों के साथ-साथ पूजा पंडालों एवं मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी अपील की है। बता दें कि नवादा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खरवा एवं रानीटिकर में प्रतिवर्ष प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा व मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष दोनों स्थानों पर श्रीमद्भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो रहा है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments