नरकटियागंज में युवक की निर्मम हत्या

नरकटियागंज में युवक की निर्मम हत्या

नरकटियागंज के लौकरिया गांव में हत्या की घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक,बेतिया, पश्चिम चंपारण,। मौके पर एसडीपीओ नरकटियागंज, शिकारपुर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।( फाइल फोटो)

नरकटियागंज (प. चंपारण)। शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में शुक्रवार सुबह गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगर के हरदिया वार्ड संख्या-20 निवासी स्व. छोटन तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी (30) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सौरभ पिछले एक सप्ताह से अपनी बहन के घर लौकरिया वृत्ति टोला में रह रहा था। गुरुवार देर रात मोबाइल पर आए एक मैसेज के बाद वह घर से निकला और शुक्रवार सुबह उसका शव खेत में पाया गया। बदमाशों ने पहले चाकू से कई वार किए और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।

घटनास्थल से मिले साक्ष्य

पुलिस को मौके से शराब के रैपर, प्लास्टिक के गिलास और खून से सना गमछा बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया।

पृष्ठभूमि

मृतक के भाई शिबू तिवारी ने बताया कि सौरभ ने डेढ़ वर्ष पूर्व पड़ोसी गांव बरवा की वर्षा प्रिया से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। वह पत्नी के साथ पटना में रहकर कंप्यूटर की दुकान चलाता था। हाल ही में वह घर आया था और बहन के यहां ठहरा हुआ था।

पुलिस की कार्रवाई

नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
इधर, बेतिया पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना स्थल का निरीक्षण स्वयं पुलिस अधीक्षक,बेतिया, पश्चिम चम्पारण ने किया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, शिकारपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस कप्तान ने पूरे मामले की गहन जांच और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments