एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बंद

एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बंद


तारापुर / मुंगेर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को लेकर भाग लिया । सुबह 9:00 बजे से क्षेत्र के कई जगहों पर बास -बल्ला लगाकर जाम कर दिया गया , जाम लगभग 12:00 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से चला रहा । इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद , राहुल गांधी होश में आओ इत्यादि तरह के नारेबाजी करते हुए उन्होंने बताया कि जनता समय पर सबक सिखाएगी उन्हों किसी के मां का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है । 
                         इसको लेकर अनुमंडल क्षेत्र में तारापुर प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष , लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव रविंद्र पासवान रविंद्र पासवान , भारतीय जनता पार्टी के विनय सिंह एवं राकेश रोशन एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे ।



Post a Comment

0 Comments