बांका के रजौन में एनडीए कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आज, कार्यकर्ताओं में उमंग

बांका के रजौन में एनडीए कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आज, कार्यकर्ताओं में उमंग

बांका : धोरैया विधानसभा क्षेत्र के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार के निकट सकहारा पंचायत के मकरौंधा गांव स्थित दुर्गा मंदिर मैदान परिसर में 12 सितंबर दिन शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे से एनडीए का विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जहां एनडीए गठबंधन के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं का आगमन होने जा रहा है. इस सम्मेलन को लेकर सभा स्थल बैनर पोस्टर व झंडे के साथ-साथ भव्य तोरण द्वार आदि से सज-धज कर तैयार हो गई है.

इस सम्मेलन में धोरैया विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

इस सम्बंध में जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी ने बताया कि एनडीए के इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

इस सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार, राज्यसभा सदस्य शंभू शरण पटेल, बांका सांसद गिरधारी यादव, भवन निर्माण मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज कुशवाहा, पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक निक्की हेम्ब्रम, धोरैया के पूर्व विधायक मनीष कुमार, समस्तीपुर के रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, जमुई के सिकंदरा विधानसभा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाहा, रालोमो के युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव निलेश सिंह, जदयू जिला संगठन प्रभारी संजय राम, भाजपा के जिला प्रभारी प्रणय कुमार, जदयू विधानसभा संगठन प्रभारी शोभाकांत पटेल, लोजपा विधानसभा संगठन प्रभारी विजय पासवान सहित कई अन्य मुख्य रुप से पहुंच रहे हैं, जिनका एनडीए के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा प्रदान होगी.

वहीं इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं में काफी हर्षोल्लास व उमंग देखी जा रही है। सभी इसकी सफलता को लेकर तन-मन से लगे हुए हैं.

रिपोर्ट: के आर राव

Post a Comment

0 Comments