हरहा नदी में फंसा केला लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली, कई ट्रैक्टरों की मदद से निकाला गया

हरहा नदी में फंसा केला लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली, कई ट्रैक्टरों की मदद से निकाला गया




(देवराज महतो/चम्पारण नीति)
दोन। पश्चिम चंपारण जिले के ढोकनी दोन के पास स्थित हरहा नदी में रविवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच धारा में फँस गई। ग्राम सिंगड़हवा निवासी रामाकांत कुमार और भीम उरांव का यह ट्रैक्टर-ट्रॉली नवरात्रि के अवसर पर केला लादकर बेचने के लिए लाया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वाहन नदी पार कर ढोकनी दोन की ओर बढ़ रहा था, ट्रॉली सहित ट्रैक्टर बीच नदी में धँस गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः चार अन्य ट्रैक्टर लगाकर टोचन किया गया, तब जाकर गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हरहा नदी में इस तरह की घटनाएँ अक्सर घटित होती रहती हैं। ढोकनी दोन निवासी शिवदत्त महतो ने बताया कि “कुछ दिन पहले खाद लाने के दौरान मेरा ट्रैक्टर-ट्रॉली भी इसी तरह नदी में धँस गया था। काफी मशक्कत और तीन ट्रैक्टरों की मदद से उसे निकाला जा सका था।”

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात न होने के बावजूद नदी के तल की मिट्टी धँस जाती है, जिससे गाड़ियाँ बार-बार फँस जाती हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग को दुरुस्त कराने की माँग की है, ताकि लगातार होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।

Post a Comment

0 Comments