कोतवाली में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

कोतवाली में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

रजौन/बांका: समाज को लाभ पहुंचाने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत प्रखंड के अमहारा-हरचंडी पंचायत अंतर्गत कोतवाली में एक भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण होने जा रहा है। इस सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर सोमवार को ग्रामीण विपिन सिंह कुशवाहा एवं राजेश सिंह की अगुवाई में गायत्री पूजन विधि से विधिवत पूजा-अर्चना के बीच भूमि पूजन के साथ-साथ शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, अखिल विश्व गायत्री परिवार के पुरोहित कुवेश प्रसाद सहयोगी, उदय सिंह कुशवाहा, पंचायत के मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, सरपंच राजीव कुमार, पंसस प्रतिनिधि देवेंद्र प्रसाद सिंह, उप मुखिया अखिलेश सिंह, रंजीत सिंह, अविनाश कुमार, नवल सिंह, अरविंद सिंह, बलराम सिंह, सुमन सिंह, राकेश कुमार, रविंद्र सिंह, सरगुन सिंह तथा पंकज शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments