केवीके माधोपुर में कृषि सखी प्रशिक्षण

केवीके माधोपुर में कृषि सखी प्रशिक्षण

       उद्घाटन सत्र में अतिथि एवं प्रशिक्षणार्थी

चम्पारण नीति/बेतिया(पश्चिमी चम्पारण)
 आज कृषि विज्ञान केन्द्र, मधोपुर के सभाकक्ष में कृषि सखी हेतु प्राकृतिक खेती विषयाधारीत पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।

कृषि विज्ञान केन्द्र, मधोपुर में राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत कृषि सखी हेतु प्राकृतिक खेती विषयक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान, डॉ. हर्षा बी.आर, डा. जगपाल तथा डॉ. चेलपुरी रामलू ने की। विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती की अवधारणा, तकनीकी पहलुओं तथा इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर. के. निखिल (डीपीएम, जीविका पश्चिम चम्पारण), श्री मोहन कुमार (मैनेजर फार्म, जीविका) एवं श्री सोहेल राज (मैनेजर नॉन-फार्म, जीविका)की सहभागिता रही। अतिथियों ने प्राकृतिक खेती को किसानों की आय बढ़ाने और लागत खर्च घटाने का प्रभावी माध्यम बताया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्याख्यान, प्रायोगिक प्रदर्शन सहित क्षेत्र परिदर्शन के माध्यम से प्राकृतिक खेती की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि सखियों को प्रशिक्षित कर क्षेत्र के किसानों तक प्राकृतिक खेती का ज्ञान और तकनीक पहुँचाना है।

Post a Comment

0 Comments