राशन कार्ड निर्माण को लेकर पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर

राशन कार्ड निर्माण को लेकर पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर

रजौन/बांका: बिहार सरकार ने पात्र लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। छूटे हुए पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनाने के लिए 22 सितंबर दिन सोमवार से पूरे राज्य में कैंप मोड में विशेष अभियान की शुरुआत हुई है, जो आगामी 10 अक्टूबर तक सरकार की ओर से तय रोस्टर के अनुसार ये कैंप अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग पंचायतों के पंचायत भवनों में संचालित होंगे। इन कैंपों में सम्बंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर, विकास मित्र एवं आवास सहायक सहित अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे। वहीं कैंप में मौजूद कर्मी कम्प्यूटर और लैपटॉप के साथ कार्य करेगी, ताकि आवेदन प्रक्रिया मौके पर पूरी करते हुए आवेदकों को रसीद भी दे दी जाएगी। इस सम्बंध में रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी द्वारा जारी किए गए कार्यालय आदेश के अनुसार रजौन व भवानीपुर-कठौन पंचायत भवन में 22 सितंबर दिन सोमवार को इस शिविर का आयोजन किया गया। वहीं मोरामा-बनगांव व ओड़हारा पंचायत भवन में 23 सितंबर, मझगांय-डरपा व सिंहनान पंचायत भवन में 24 सितंबर, राजावर व खैरा पंचायत भवन में 25 सितंबर, तिलकपुर व सकहारा पंचायत भवन में 26 सितंबर, चिलकावर-असौता में 27 सितंबर, कठचातर-लीलातरी में 3 अक्टूबर, धायहरना-महगामा में 4 अक्टूबर, नवादा-खरौनी में 6 अक्टूबर, पड़घड़ी-लकड़ा में 7 अक्टूबर, धौनी-बामदेव में 8 अक्टूबर, संझा-श्यामपुर में 9 अक्टूबर तथा अमहारा-हरचंडी में 10 अक्टूबर को राशन कार्ड निर्माण को लेकर कैंप मोड में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments