दशहरा व रावण दहन की तैयारी को लेकर डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

दशहरा व रावण दहन की तैयारी को लेकर डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण





(आदित्य कुमार दुबे/चम्पारण नीति)
गया, 24 सितम्बर 2025।आगामी विजयदशमी पर्व एवं रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गया जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से गांधी मैदान, जामा मस्जिद विसर्जन मार्ग तथा मानपुर रसलपुर रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दशहरा आयोजन समिति ने जानकारी दी कि 2 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर दोपहर 2 बजे से गया रेलवे स्टेशन से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर शाम 4 बजे गांधी मैदान पहुंचेगी। शाम 5 बजे रावण दहन कार्यक्रम आरंभ होगा, जिसमें 50, 55 एवं 60 फीट ऊंचे पुतले जलाए जाएंगे।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुतलों के बीच मजबूत बैरिकेडिंग की जाए, भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम लगाए जाएं। साथ ही एंट्री-एग्जिट गेटों का भौतिक सत्यापन कर सभी को चालू स्थिति में रखा जाए। भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी और आपात स्थिति में एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

गांधी मैदान क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, उबड़-खाबड़ स्थानों को समतल करने और सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए गए। कार्यक्रम को अंधेरा होने से पहले संपन्न कराने पर भी बल दिया गया।

इसके बाद डीएम-एसएसपी ने जामा मस्जिद के समीप स्थापित 5 प्रतिमाओं के विसर्जन मार्ग का निरीक्षण किया। यहां बैरिकेडिंग, बिजली, पेयजल व स्वास्थ्य संबंधी मुकम्मल व्यवस्था करने तथा सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।

मानपुर रसलपुर मैदान में रावण दहन स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जहां 10 से 15 हजार की भीड़ एकत्रित होती है। डीएम ने निर्देश दिया कि पूरे मैदान की मजबूत बैरिकेडिंग की जाए और रेलवे लाइन पर विशेष सावधानी बरती जाए। रावण दहन के दौरान गुजरने वाली ट्रेनों की गति धीमी रखने और लगातार हॉर्न बजाने का भी निर्देश रेलवे को दिया गया।

एसएसपी ने कहा कि गांधी मैदान, जामा मस्जिद विसर्जन मार्ग तथा रसलपुर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि आमजन निर्भय होकर पर्व का आनंद उठा सकें।


Post a Comment

0 Comments