150वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए लौह पुरुष सरदार पटेल

150वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए लौह पुरुष सरदार पटेल

रजौन/बांका: अखंड भारत के शिल्पकार, आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सह उप प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर रजौन में कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश एवं पटेल संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सरदार पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई और आपस में मिठाईयां भी बांटी। इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलने वाले प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्धजन, शिक्षाविद, सामाजिक व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अलावे कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश एवं पटेल युवा संघ के सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय प्रवेश द्वार के निकट अवस्थित सरदार वल्लभभाई पटेल के आदमकद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव संदीप कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राव, पटेल संघ के संयोजक सुदामा प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी, सुभाष राव, पूर्व जीप सदस्य उमेश उर्फ पप्पू वर्मा, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह, उमाकांत चौधरी, अंजनी कुमार चौधरी, कौशल किशोर सिंह, निरंजन सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मदन चौधरी, घनश्याम सिंह, भानु भारती, बमशंकर उर्फ बमबम चौधरी, रितेश कुमार सिंह, पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह, महेंद्र शर्मा, मोती मंडल, श्याम सुंदर सिंह, गुड्डू सिंह, स्कंद कुमार, सुमित कुमार सिंह, नितेश चौधरी, सावन चौधरी सहित काफी संख्या में कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश एवं पटेल संघ के सदस्य आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments