कलुआ घाट पर धूमधाम से मना छठ

कलुआ घाट पर धूमधाम से मना छठ

बांका : चांदन प्रखंड का सबसे चर्चित और सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला कलुआ घाट पर मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध देने के साथ छठ पर्व का समापन हो गया।सोमवार देर शाम को व्रती द्वारा डूबते सूर्य भी अर्ध देने बड़ी संख्या में जमा हुए थें लेकिन सुबह का नजारा काफी विशाल था। भीषण कुहासे के बीच कलुआ घाट सहित अन्य जगहों पर पैर रखने की जगह नहीं थी। हर बर्ष की तरह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पूरे घाट का निर्माण,भगवान भास्कर की विशाल पंडाल में मूर्ति,रोशनी साफ सफाई के साथ पूजन सामग्री और दूध की व्यवस्था किया गया था।जबकि सोनी वस्त्रालय द्वारा प्रसाद की मुफ्त व्यवस्था किया गया था।दोनों दिन छठ घाट पर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती पूरे दल बल के साथ घाट के चारों तरफ निगरानी में लगे रहे। वहीं डा जयकिशोर प्रसाद चिकित्सक के रूप में तैनात थे। जबकि नावाडीह,पलार,गोविंदपुर,सिलजोरी बेंहगा बांक गोड़ियारी, सहित अन्य घाटों पर भी छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया।



Post a Comment

0 Comments