अचानक बदला चुनाव चिन्ह

अचानक बदला चुनाव चिन्ह

बांका :बेलहर विधानसभा का चुनाव दूसरे चरण में होना है। इसके लिए सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनाव चिह्न के साथ प्रचार प्रसार में लग गया है। लेकिन एक चर्चा जो चुनाव चिन्ह मिलने के बाद बढ़ चढ़ कर हो रहा है वह है मिठन यादव का चुनाव चिन्ह अचानक बदल जाना।खुद मिठन यादव बताते हैं कि उन्हें चुनाव चिन्ह वितरण के दिन ताला चाभी चिन्ह दिया गया था। लेकिन अचानक उनका चुनाव चिन्ह ताला चाभी को बदल कर टेबुल बता दिया गया। ज्ञात को की एक बार यह चुनाव चिन्ह वर्तमान सांसद गिरधारी यादव को दिया गया था। जो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार बने थे। और उसी चुनाव चिन्ह पर उनकी जीत हुई थी। उसी प्रकार राजद के कट्टर समर्थक और राजद जिला महासचिव मिठन यादव राजद से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से त्यागपत्र देकर निर्दलीय उम्मीदवार बने और उन्हें ताला चाभी चिन्ह आबंटित किया गया।जिससे उन्हें काफी खुशी हुई और उन्होंने अपना प्रचार प्रसार अपने चुनाव चिन्ह के साथ कर दिया था। लेकिन अचानक एक बाद चुनाव चिन्ह किस कारण बदल गया। इसका समुचित जवाब किसी के पास नहीं है।कुछ लोग यह भी मान रहे की की कुछ बड़े नेता के इशारे पर मिठन यादव का चुनाव चिन्ह बदल दिया गया। लेकिन उनके समर्थकों पर इसका कोई प्रभाव होगा या नहीं यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।

Post a Comment

0 Comments