बांका : चांदन प्रखंड मुख्यालय के आम लोगों की काफी पुरानी मांग को स्थानीय मुखिया द्वारा पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय के आम लोगों द्वारा चांदन कटोरिया पक्की सड़क से श्मशान घाट जानी वाली सड़क पर लगातार भूमाफिया का कब्जा हो जाने से श्मशान घाट तक लाश ले जाने के लिए रास्ते की मांग की जा रही थी। इसके लिए कई बार मारपीट से लेकर तरह तरह का आंदोलन भी स्थानीय नेताओं द्वारा किया गया। लेकिन अंचल कार्यालय की मिलीभगत से फर्जी कागज के आधार पर जमीन की घेराबंदी होती रही और श्मशान का रास्ता बंद होने की कगार पर पहुंच गया। लेकिन स्थानीय चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार द्वारा पक्की सड़क से श्मशान घाट तक 15 फीट रास्ते की नापी कराकर उसपर काम शुरू कर दिया गया हैं। मुखिया अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि उस जमीन की पूरी तरह नापी कराकर अब दस फीट पीसीसी सड़क बना दिया जाएगा। जिससे इस पुरानी मांग पूरा हो सके। और आम लोगों को लाश लेकर जाने में कोई परेशानी होगी। पूरे रास्ते पर पंचायत के द्वारा मिट्टी भरने और समतलीकरण करने का काम शुरू कर दिया गया है। और जल्दी ही इस काम को पूरा कर दिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...