एकता दिवस पर याद किये गये 'सरदार वल्लभ भाई पटेल'

एकता दिवस पर याद किये गये 'सरदार वल्लभ भाई पटेल'


चम्पारण नीति /बेतिया / पश्चिमी चम्पारण :
आज जिले के दर्जनों स्थान पर भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर याद किया गया.

       माल्यार्पण के साथ याद किये गये लौह पुरुष

​सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने, दृढ़ नेतृत्व और अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने यह भी कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल समाज के सभी वर्ग के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगे. कार्यक्रम समापन की घोषणा भाई नन्दलाल ने की।

Post a Comment

0 Comments