विधायक ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड : सिकटा

विधायक ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड : सिकटा

चम्पारण नीति /बेतिया (प.च.) आज जिले के मैनाटाँड हाईस्कूल परिसर में सिकटा विधानसभा क्षेत्र में विगत पाँच वर्षों के विकास कार्यों पर आधारित रिपोर्ट कार्ड का जारी किया गया।      

               रिपोर्ट का लोकार्पण मुख्य अतिथि कॉ. सुदामा प्रसाद (सांसद,आरा) के द्वारा किया गया। प्रतिकूल मौसम और गत दिनों के भारी बारिश की वजह से  बाढ़ जैसी स्थिति होने के बावजूद भी लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सिकटा-मैनाटाँड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (विधायक) ने कहा कि  यह  "रिपोर्ट कार्ड" केवल आंकड़ों का रिकॉर्ड नहीं है बल्कि जनता के सहयोग और संघर्ष से हासिल की उपलब्धियां हैं।
       सभा में उमड़ी जन सैलाब "भाकपा माले जिन्दाबाद" की नारा लगाते रहे तो वही अन्य खेमे यानी विरोधियों ने जारी रिपोर्ट कार्ड को अतिम विदाई कार्ड बताने से बाज नही आये।

Post a Comment

0 Comments