मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

बांका : चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत लठाने मोड पर दो मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर में एक जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान देवघर में हो गई है। बताया जाता है कि बुधवार को मृतक बीरेंद्र यादव 32 बर्ष अपनी मोटरसाइकिल से चांदन से अपने घर  की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार पिंटू कुमार,रंजीत कुमार और  अरुण कुमार अपने घर से चांदन की ओर तेज गति से आने के दौरान उसका  लठाने मोड पर सामने से टकरा गया। जिसमें बीरेंद्र यादव बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे उठा कर अस्पताल लाया जहां उसकी हालत काफी नाजुक देख कर उसे देवघर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल में शराब की बोतल भी थी और उस पर सवार तीनों युवक शराब के नशे में थे। इसलिए वे तीनों घटना के बाद भाग गए। मृतक शादी सुदा था और उसके तीन छोटे छोटे बच्चे भी थे। जिसका रो रो के बुरा हाल हो गया। मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम भी देवघर में ही कराया गया। जहां मृतक के स्वजन का पुलिस ने बयान ले लिया हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि देवघर से फर्द बयान आने के बाद यहां समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments