उदयीमान सूर्य को अर्घ्यदान के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न

उदयीमान सूर्य को अर्घ्यदान के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न

रजौन/बांका : प्रकृति की उपासना और आराधना का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार की संध्या अस्ताचलगामी एवं मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। छठ महापर्व को लेकर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं में काफी उत्साह व हर्षोल्लास देखी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जल में दूध एवं गंगाजल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हुए अपने परिवार व स्वजनों की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं प्रखंड के सभी चिन्हित व खतरनाक छठ घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर चौकसी बरती गई, जहां दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ सशस्त्र बल एवं लाठी पार्टी के साथ-साथ बीएसएफ के जवान, आपदा मित्र एवं गोताखोरों को तैनात किया गया था। छठ महापर्व को लेकर रजौन, पुनसिया, नवादा बाजार, बामदेव, रानीटिकर, सिंहनान सहित सभी ग्रामीण इलाकों के छठ घाटों को केले के थम एवं विद्युत संचालित रंग-बिरंगी सजावटी झालर लाइट आदि से आकर्षक रूप से सजाया व संवारा गया था। छठ महापर्व के उपलक्ष्य पर महाशय ड्योढ़ी पुनसिया, नवादा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबांध एवं श्यामपुर छठ घाट सहित कई अन्य स्थानों पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भास्कर व छठ मैया की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा-अर्चना की गई। इसी प्रकार चांद सरोवर ओड़हारा, कतरिया नदी-जख बाबा स्थान, रजौन मोदी हाट, लकड़ा नवकीएड़ा, चांदन नदी, रानीटिकर तालाब, धोबिया पोखर, नवादा-धनकुंड थाना सीमा पर अवस्थित कदवा नदी-लखना बांध, कोल्हनी, बाबूरा प्रशाखा नहर, हरना प्रशाखा नहर, उपरामा तालाब, फकीरा बांध, दो मुहान सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने सुविधानुसार अगल-बगल स्थित छठ घाटों को आकर्षक तरीके से सजाकर पूरी नेम-निष्ठा के साथ भगवान भास्कर को डूबते एवं उगते समय अर्घ्यदान दिया। छठ घाटों पर छोटे से लेकर बड़े हर उम्र के श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी का भी जमकर आनंद लिया। वहीं जख बाबा स्थान-कतरिया नदी पुल छठ घाट पर अखिल विश्व गायत्री परिवार रजौन के सौजन्य से आयोजित हवन यज्ञ में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ-साथ हलवा रूपी प्रसाद ग्रहण किया। छठ महापर्व के अवसर पर प्रखंड के कुछ स्थानों पर देशभक्ति की भी झलक देखने को मिली, जहां सुजालकोरामा में गायक सुजीत कुमार उर्फ वतनप्रेमी ने लगातार 12वें वर्ष देश के अमर शहीदों के नाम पर तिरंगे झंडे के साथ एक सूप देते हुए अर्घ्य दिया, वहीं दूसरी ओर सकहारा में शहीद सुधांशु कुमार के परिजनों ने भी अपने पुत्र के याद में तिरंगा ध्वज के साथ एक सूप देते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर देश की मंगलकामना की। इस दौरान उनके पिता राजेश चौधरी, मां संगीता देवी, छठव्रती मंजूला देवी, बड़े पिताजी पंकज कुमार चौधरी, चाचा अमित कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे। इधर छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, पुलिस इंस्पेक्टर रणजीत कुमार, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सहित अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी महिला-पुरुष सशस्त्र बल तथा लाठी पार्टी के साथ अपने-अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले छठ घाटों पर लगातार भ्रमणशील देखे गए।

रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments