राष्ट्रीय एकता दिवस पर नवादा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर नवादा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रजौन/बांका :लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार की अगुवाई में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवादा बाजार सहायक थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी सहित महिला-पुरुष पुलिस बलों व चौकीदार-दफादार के अलावे स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह दौड़ नवादा बाजार सहायक थाना परिसर से प्रारंभ हो कर सड़क मार्ग के रास्ते खरवा मोड़ तक जाने के बाद पुनः वापस नवादा बाजार सहायक थाना पहुंचकर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत' और 'एकता में ही शक्ति है' जैसे नारों के साथ देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। वहीं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के बाद थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। इस दौरान नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ-साथ मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर नवादा बाजार सहायक थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने संकल्प लिया कि वे सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता और अखंडता के विरुद्ध किसी भी गतिविधि का विरोध करेंगे तथा देश की सुरक्षा व सामाजिक सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। वहीं इस मौके पर नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, द्वारिका प्रसाद सिंह, बिनीत कुमार सिंह, एसआई शक्ति पासवान, शंकर शर्मा, दिनेश कुमार पांडेय, बीके वर्मा, लालमोहन शर्मा, पीटीसी कमलेश यादव, चौकीदार दिनेश पासवान, अवधेश पासवान, संजीव पासवान, अनुज पासवान, सिकंदर मोहली सहित नवादा बाजार सहायक थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, महिला-पुरुष पुलिस बल एवं चौकीदार व दफादार के अलावे काफी संख्या में स्थानीय लोग आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments