राष्ट्रीय एकता दिवस पर रजौन थाना के पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की ली शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रजौन थाना के पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की ली शपथ

रजौन/बांका :आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सह उप प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती देशभर में शुक्रवार को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी में रजौन थाना परिसर में रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रणजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पुलिस इंस्पेक्टर रणजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रणजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण और देश के एकीकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। उनकी प्रेरणा से ही भारत एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र बना है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर समाज में भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने की अपील की। वहीं इस मौके पर उपस्थित रजौन थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के विरुद्ध हर गतिविधि का विरोध करने तथा देश की सुरक्षा व सामाजिक सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। इस दौरान रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रणजीत कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, अवर निरीक्षक रवि कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय प्रसाद, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, शुभम कुमार, खुशबू सिंह, एएसआई पवन कुमार, मनोज पासवान सहित रजौन थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी, थाना मैनेजर वर्षा जयंत, महिला हेल्प डेस्क कर्मी उर्मिला कुमारी, धनंजय पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments