विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में जेई ने 5 लोगों के विरुद्ध कराई प्राथमिकी

विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में जेई ने 5 लोगों के विरुद्ध कराई प्राथमिकी

रजौन,बांका :अवैध विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के कनीय विद्युत अभियंता अमरजीत चंद्रा ने रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में धराए 5 उपभोक्ताओं के विरुद्ध रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सम्बंध में रजौन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता अमरजीत चंद्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विगत बुधवार को छापेमारी दल का गठन करते हुए रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस छापेमारी अभियान के क्रम में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में धराए कौशल कुमार सुमन, मनोरमा देवी, कैलाश यादव, टुनटुन यादव एवं सुभाष तांती के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इस छापेमारी दल में जेई अमरजीत चंद्रा के अलावे मानवबल पिंटू पासवान, धनंजय कुमार, बुद्धिनाथ यादव एवं अजय कुमार गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments