रजौन, बांका : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता लगातार अपने-अपने गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को धोरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी मनीष कुमार के लिए वोट मांगा। वहीं इससे पूर्व एनडीए प्रत्याशी मनीष कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश की ओर से अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव संदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राव सहित अन्य द्वारा फूलमाला से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की तैलीय चित्र भेंट किया गया। इस दौरान मंच पर उनके साथ जदयू के एमएलसी ललन सर्राफ, एनडीए प्रत्याशी मनीष कुमार सहित एनडीए गठबंधन के कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और आम जनता से एनडीए सरकार को एक बार फिर मौका देने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में भय, दहशत, अपराध और अराजकता का माहौल व्याप्त था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद राज्य में अमन-चैन और कानून का राज स्थापित हुआ है। अब बिहार में लोग देर रात तक निश्चिंत होकर अपने काम पर जा सकते हैं, जबकि पहले लोग शाम ढलते ही अपने घरों में कैद हो जाते थे। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से ही लगातार हमारी सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने बीपीएससी शिक्षकों की बहाली से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड बिजली सहित अन्य विकास कार्यों तक की चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय पार्ट 2 के तहत भी बेहतर काम हो रहे हैं। हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी से लेकर गांव की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 2.58 लाख शिक्षकों की बहाली की जा चुकी है और राज्य में 5 लाख 20 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी, जबकि पिछले पांच साल में 10 लाख युवाओं को नौकरी और 40 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से अब तक कानून का राज है। हम लोग विकास में लगे हुए हैं। 2006 में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई थी। तब केवल बिहार में छह मेडिकल कॉलेज थे, आज राज्य के 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। विपक्ष पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग 15 साल सत्ता में रहे, उन्होंने विकास नहीं किया, सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया। एनडीए सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है, चाहे गांव हो या शहर, सभी जगह काम दिख रहा है। सभी पंचायतों में चार करोड़ की लागत से विवाह भवन बनाए जाएंगे और 430 नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें कई योजनाएं बांका जिले की भी शामिल हैं। उन्होंने बांका जिले सहित धोरैया विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कई जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को गिनाया, जिसमें घोघा-पंजवारा उच्च सड़क, पॉलिटेक्निक कॉलेज, चांदन जलाशय, ओढ़नी डैम, गंगा नदी का पानी हनुमाना डैम में गिराने, मंदार पर्वत के रास्ते, मंदार रोपवे आदि की चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास की रफ्तार और तेज हुई है। हमने मंदिरों और कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई, जिससे झगड़े पूरी तरह बंद हो गए। इसके साथ ही उन्होंने पोशाक योजना, साइकिल योजना, पेंशन योजना और फ्री बिजली योजना को बिहार के सामाजिक परिवर्तन की रीढ़ बताया। महिलाओं के सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने की दिशा में काम कर रही है। सभा के अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से अपील किया कि धोरैया विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी मनीष कुमार को भारी मतों से विजयी बनाइए, ताकि बिहार का विकास निरंतर जारी रहे। वहीं मौके पर उपस्थित एमएलसी ललन सर्राफ ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से एनडीए प्रत्याशी मनीष कुमार को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस चुनावी जनसभा का मंच संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश कुमार उर्फ पप्पू वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह ने की। इस मौके पर धोरैया प्रखंड के पूर्व जदयू अध्यक्ष ग्यास खां, रजौन उत्तरी मंडल भाजपा अध्यक्ष ई. मनीष कुमार, दक्षिणी मंडल भाजपा अध्यक्ष नितेश उर्फ बंटी साह, भाजपा नेता विजय प्रसाद साह, बासुकीनाथ सिंह, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष विभाष कुमार साह, प्रियेश कुमार सिंह, सुभाष चंद्र राव, संजय कुमार राव, उमाशंकर सिंह, कौशल किशोर सिंह, राहुल कुमार चौधरी, बमशंकर चौधरी, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, भानु भारती, रितेश कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, अरविंद कुमार, उमाकांत चौधरी, राजेश्वर सिंह, अशोक यादव, एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, मो. मुजफ्फर, मो. मुस्तफा, सदानंद सिंह, भूपाल सिंह, आनंदी सिंह, निर्मल सिंह, राधे दास, राधे साह, महेंद्र शर्मा, सच्चिदानंद यादव, सिट्टू सिंह राजबब्बर, स्कंद कुमार, सुमित कुमार, नितेश चौधरी सहित काफी संख्या में जदयू, भाजपा, लोजपा, हम, आरएलएम सहित एनडीए गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता के अलावे हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस जनसभा को भव्य व ऐतिहासिक बना दिया।
रिपोर्ट : समाचार संपादक - कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...