रजौन/बांका : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिलेभर में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अंतिमा कुमारी के नेतृत्व में रजौन बाजार में बैनर-पोस्टर व विविध प्रकार के स्लोगन युक्त तख्तियों के साथ साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते रजौन पेट्रोल पंप तक जाने के बाद वहां से वापस होकर डीएन सिंह कॉलेज होते हुए पुनः प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। इस रैली के क्रम में सीडीपीओ चंचला कुमारी ने "चलो मतदान करें हम" सहित अन्य जागरूकता गीत गाकर रैली में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही उन्होंने मताधिकार के महत्वों की चर्चा करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा आगामी 11 नवंबर को सबों से मतदान करने की अपील की। इस रैली के दौरान बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, सीडीपीओ चंचला कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तारकेश्वर रजक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समीर कुमार, बीसीईओ सह बीईओ सोयम चक्रपाणि कनिष्क, प्रखंड नाजिर चेतन आनंद, अंचल नाजिर मनीष कुमार, प्रखंड डाटा इंट्री ऑपरेटर नीतीश कुमार, अंचल राजस्व डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनू लहेरी, बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका नेहा कुमारी, नंदनी कुमारी, मंजू कुमारी, सावित्री कुमारी, उपेंद्र कुमार, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, शिवमणि वेलफेयर सोसायटी के सचिव शिवपूजन सिंह, विकास मित्र राजेश कुमार, अशोक दास, पीयूष वाजपेयी, निर्वाचन कार्यालय में लगे कर्मी कौशल किशोर, सुबोध कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर दीपक शर्मा, कार्यपालक सहायक मदन कुमार भारती, मोहम्मद जुल्फिकार, काजल कुमारी, निधि कुमारी, अजय कुमार झा, हेमंत कुमार झा, हेमशंकर कुमार सहित सभी विभागों के कनीय अधिकारी एवं कर्मियों के साथ-साथ रजौन थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के अलावे काफी संख्या में साइकिल पर सवार होकर स्कूली बच्चे साथ-साथ चल रहे थे।
रिपोर्ट: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...