रजौन/बांका : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन द्वितीय चरण के तहत आगामी 11 नवंबर दिन मंगलवार को बांका जिले के धोरैया, अमरपुर, कटोरिया, बेलहर एवं बांका सहित सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान होनी है। इसकी सफलता को लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों के अलावे दो-दो वॉलिंटियर तैनात किए जा रहे हैं। इन्हें मतदान के दिन सुबह छह बजे से उपस्थित रहना है। इन दोनों वालिंटियर का काम भी बांट दिया गया है। पहला वालिंटियर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान करने के साथ-साथ मतदाताओं को कतार में लगाएंगे तथा दिव्यांग मतदाता को रिसीव कर उसे मतदान में सहयोग करेंगे, जबकि दूसरा वालिंटियर केंद्र के बाहर मतदाता का मोबाइल जमा करेगा। बता दें कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रजौन प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 185 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रजौन प्रखंड में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को 75 हजार 51 पुरुष एवं 67 हजार 119 महिला मतदाता सहित कुल 1 लाख 42 हजार 170 मतदाता यहां के आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। रजौन प्रखंड में नॉर्मल बूथ 48, संवेदनशील 48, अति संवेदनशील 16 एवं क्रिटिकल 137 बूथ बनाए गए हैं। वहीं बूथ संख्या 134 बाल भारती एवं बूथ संख्या 132 कन्या मध्य विद्यालय रजौन उत्तरी को महिला बूथ बनाया गया है, जबकि राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी में बूथ संख्या 121 बायां भाग को मॉडल बूथ, बूथ संख्या 122 दायां भाग को यूथ बूथ तथा बूथ संख्या 133 कन्या मध्य विद्यालय रजौन दायां भाग को दिव्यांग बूथ बनाया गया है। मतदान की सफलता को लेकर डीसीएलआर मनीष कुमार ने गुरुवार 6 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित सभागार परिसर में चार अलग-अलग सत्र में दिन के 11 से दोपहर 12:30 बजे के बीच प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के वॉलिंटियरों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इस मौके पर बीडीओ अंतिमा कुमारी, बांका नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तारकेश्वर रजक, जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, कौशल किशोर, सुबोध कुमार, ग्रामीण आवास सहायक रंजीत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। डीसीएलआर मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉलिंटियर नंबर 1 में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका आदि को रखा गया है। इनका मुख्य दायित्व मतदान केंद्र पर बुर्का व पर्दानशीं महिलाओं की पहचान करना, पुरुष, महिला, दिव्यांग आदि का तीन कतार लगाना है। वहीं वॉलिंटियर नंबर 2 के रूप में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगाया गया है। वॉलिंटियर नंबर 2 का कार्य मतदाताओं को मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाने देना, टोकन सिस्टम लागू करते हुए मोबाइल का संग्रह करना है। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर अंदर एवं बाहर दो कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरा सही तौर पर काम कर रहा है या नहीं इसकी खोज खबर रखते हुए पीठासीन पदाधिकारी तक को सूचना देना तथा मतदाता बोगस वोट नहीं करे, इसके लिए प्रत्येक मतदाताओं के उंगली में लगाए गए चिन्ह पर विशेष नजर रखने की जिम्मेदारी वॉलिंटियर नंबर 2 को ही दी गई है। वहीं इसके अलावे उन्हें मतदान कर्मियों के लिए विद्यालय के रसोईया से भोजन तैयार करवाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके लिए उन्हें रेट निर्धारित करते हुए भोजन के लिए 95 रुपया प्रति चुनाव कर्मी, नाश्ता के लिए 60 रुपया एवं चाय के लिए 10 रुपया के हिसाब से लेकर ही तैयार करवाने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट : केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...