बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का थमा प्रचार का दौर, मतदान कल

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का थमा प्रचार का दौर, मतदान कल

बांका :बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार-प्रसार का दौर रविवार की संध्या 6 बजे से पूरी तरह से थम गई है। अब 11 नवंबर दिन मंगलवार को मतदान कर मतदाता यह तय करेंगे कि बिहार के सिंहासन पर किसके सिर सत्ता का ताज सजेगा। द्वितीय व अंतिम चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पूर्ण पारदर्शी, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है। बता दें कि दूसरे व अंतिम चरण के तहत बांका जिले के बांका, बेलहर, धोरैया, अमरपुर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर दिन मंगलवार को मतदान होनी है, जिसमें बांका जिले के कुल 14 लाख 51 हजार 485 मतदाता यहां के पांचों विधानसभा के कुल 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बांका जिला अंतर्गत कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 10, महिला मतदान केंद्रों की संख्या 25, दिव्यांग अनुकूल मतदान केंद्रों की संख्या 5 और एक युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मालूम हो बांका विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1 लाख 37 हजार 313 पुरुष, 1 लाख 21 हजार 783 महिला एवं एक अन्य सहित कुल 2 लाख 59 हजार 97 मतदाता करेंगे। बेलहर विधानसभा के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 67 हजार 727 पुरुष, 1 लाख 51 हजार 269 महिला एवं एक अन्य सहित कुल 3 लाख 18 हजार 997 मतदाता करेंगे। अमरपुर विधानसभा के 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 58 हजार 59 पुरुष, 1 लाख 39 हजार 494 महिला तथा 3 थर्ड जेंडर सहित कुल 2 लाख 97 हजार 556 मतदाता करेंगे। धोरैया विधानसभा के 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 61 हजार 876 पुरुष, 1 लाख 44 हजार 427 महिला एवं एक अन्य सहित कुल 3 लाख 6 हजार 304 मतदाता करेंगे तथा कटोरिया विधानसभा के 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 40 हजार 971 पुरुष एवं 1 लाख 28 हजार 560 महिला सहित कुल 2 लाख 69 हजार 531 मतदाता करेंगे।

Post a Comment

0 Comments