लाख कोशिशों के बावजूद नही हुआ मतदान

लाख कोशिशों के बावजूद नही हुआ मतदान

चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.)  जिले में 11 नवम्ब र को संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान रामनगर विधान सभा क्षेत्र के 19 बुथों पर नही हो सका मतदान.
     मतदान केन्द्र नौरंगिया पर मतदान व सुरक्षकर्मी
              मिली जानकारी के अनुसार जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के शेरवा दोन अन्तर्गत आजादी के 78 सालों के बाद भी मूलभूत सुविधाएँ प्राप्त नही होने से आजीज आकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की घोषणा महिनों पूर्व किया था. ग्रामीणों अनुसार वोट बहिष्कार की लिखित आवेदन जिलाधिकारी सहित संबंधित व्यक्तियों को दिया गया था. फिर भी कोई कार्यवाही नही होने पर क्षेत्र की जनता ऊब कर मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया.
            बताया गया है कि शेरवा एवं नौरंगिया दोन क्षेत्र के करीब 22 गाँव के 19 मतदान केन्द्रों पर 15000 मतदाताओं ने लाख कोशिशों के बाद भी देर शाम तक एक भी व्यक्ति ने अपना मतदान नही किया. मतदान बहिष्कार का कारण बताया गया है कि अब तक यहाँ के तमाम मतदाता लोक सभा एवं विधानसभा के चुनाव में बढ़ चढ़ कर अपना मतदान तो करते रहे है लेकिन अब तक विकास की रोशनी से यह क्षेत्र बिल्कुल अछुता रहा है जैसे.... सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य, संचार व्यवस्था आदि मयस्सर नही हो सका है.
            स्थानीय जानकारों के अनुसार दर्जनों नदियों को पार कर प्रखंड व जिला मुख्यालय जाना होता है. साथ ही बीमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने की ससमय सुविधा नही होने की वजह से लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते है. और अब तक माननीय सांसदों व विधायकों की लोक लुभावन वायदों की शिकार ग्रामीणों ने अंतिम रास्ता " विधानसभा चुनाव'2025 " के दौरान वोट बहिष्कार करने को मन बनाया था ।।

Post a Comment

0 Comments