एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी, बधाई का लगा रहा तांता

एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी, बधाई का लगा रहा तांता

रजौन,बांका ::--बिहार विधानसभा चुनाव में बांका के पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), आरएलएम और हम सहित एनडीए के पांचों घटक दल के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि बांका के अमरपुर विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी जयंत राज, धोरैया विधानसभा सीट पर जदयू के मनीष कुमार, बेलहर सीट पर जदयू के मनोज यादव, बांका सीट पर भाजपा के रामनारायण मंडल, कटोरिया सीट पर भाजपा के पुरन लाल टुड्डू की भव्य जीत हुई है। इस भव्य जीत के बाद एनडीए गठबंधन के सभी विजयी हुए प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस जीत का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के अलावे विशेष तौर पर मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया है। इसी कड़ी में धोरैया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार ने कुल 1 लाख 13 हजार 11 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी त्रिभुवन प्रसाद को 22426 मतों से पराजित किया है। इसको लेकर यहां के एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है। सभी विजयी प्रत्याशियों को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। इधर धोरैया विधानसभा में एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी मनीष कुमार की शानदार जीत दर्ज होने पर उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की है तथा कार्यकर्ताओं ने अपने नवनिर्वाचित विधायक मनीष कुमार को बधाई दी है। बधाई देने वालों में जदयू प्रदेश सचिव सह कहलगांव विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, रजौन भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष ई. मनीष कुमार, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी साह, वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन चौधरी, श्रीकांत रजक, विजय प्रसाद साह, प्रभाष केशरी, बबलेश केशरी, प्रदीप चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश कुमार उर्फ पप्पू वर्मा, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी चौधरी, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, रामविलास सिंह, उदय सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, रजौन व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, रजौन पैक्स अध्यक्ष विभाष कुमार साह, भवानीपुर-कठौन पैक्स अध्यक्ष प्रियेश कुमार सिंह, मो. मुज्जफर, मो. मुस्तफा, कौशल किशोर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, संदीप कुमार चौधरी, अजीत कुमार राव, रितेश कुमार सिंह, राहुल चौधरी, राजेश सिंह, निर्मल कुमार सिंह, दामोदर रजक, निरंजन सिंह, महेंद्र तांती, राधे साह, राधे हरिजन, उत्तम कुमार, बिनीत कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, कुंदन मंडल, मनोरंजन सिंह सहित अन्य के नाम शामिल है।

रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments