शिक्षा से वंचित दलित बच्चे विद्यालय में: आधार

शिक्षा से वंचित दलित बच्चे विद्यालय में: आधार

चम्पारण नीति/बेतिया/ चम्पारण:- स्वयंसेवी संस्था "आधार " ने दलित समुदाय के छात्रों के लिए पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया।      
     एक प्रयास दलित समुदाय के बच्चे विद्यालय में
               बताते चले कि बिगत दिनों आधार संस्था की प्रयास व उत्प्रेरण से जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अहवर (मौजे टोला) स्थित दलित बस्ती के करीब आधे दर्जन बच्चों का नामांकन स्थानीय सरकारी विधालय में कराया गया । उक्त सभी बच्चे विद्यालय व शिक्षा से वंचित रह रहे थे। संस्था प्रधान नन्दलाल ने बच्चों से सम्पर्क साधकर काऊंसलिंग के माध्यम से यह पता किया कि आखिरकार ये बच्चे विद्यालय में पढ़ने क्यों नही जाते ... ? तो ज्ञात हुआ कि विद्यालय नही जाने का मुख्य कारण यह रहा कि एक तो समय,साधन का अभाव, माता-पिता का निरक्षर व शिक्षा के महत्व से अनजान होना एवं बच्चों में हीन भावना से ग्रसित होना। लेकिन इन सबों के बाद काऊंसलिंग उपरांत कुछ दो बच्चे पढ़ने की इच्छा जाहिर किया और स्कूल जाने को तैयार भी हुआ।
       शिक्षा से वंचित दलित बच्चे अब विद्यालय में

             संस्था की प्रयास से स्थानीय विद्यालय में दोनो बच्चों का नामांकन व बच्चों का विद्यालय जाना देख उक्त दलित टोले के कई एक बच्चे विद्यालय जाकर पढ़ने को तैयार होने लगे और आज आधे दर्जन बच्चे नियमित रुप से अपनी पढाई शुरु कर लिए है। इस प्रयास में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान के साथ फुलतुरवा मध्य विद्यालय के शिक्षकों का भरपुर सहयोग रहा है।    
            आधार संस्था के सहयोग से दिनांक 23/ 11/ 2025 को   शाखा कार्यालय ग्राम अहवर मौजे टोला (मझौलिया) द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चों को जो सबसे निम्न वर्ग से आते हैं ,उनको खेल एवं पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। इन्हीं बच्चों का नामांकन कराकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रयास की गई है।
         फलस्वरूप उक्त दलित टोले में संस्था की प्रयास से शिक्षा की अलख जगाने की कवायद चल रही है उम्मीद है कि आने वाले समय में यहाँ से दर्जनों बच्चे नामांकन सहित स्वत: विद्यालय जाने को तैयार हो पायेगे ... ।

Post a Comment

0 Comments