जन सुराज ने पंचायत से प्रदेश स्तर तक की संगठन को किया भंग

जन सुराज ने पंचायत से प्रदेश स्तर तक की संगठन को किया भंग

चम्पारण नीति/ बेतिया: पश्चिमी चम्पारण:- बिहार मे विधानसभा चुनाव'2025 में जन सुराज ने चुनावी हार के बाद लिया बड़ा फैसला। पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर की सभी कमेटियों को भंग करने का लिया गया निर्णय।
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद जन सुराज ने अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर तक की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी नेतृत्व ने यह कदम आंतरिक समीक्षा और संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की रणनीति के तहत यह निर्णय लिया है। चुनाव परिणामों के बाद लगातार हो रही बैठकों में यह महसूस किया गया कि संगठनात्मक स्तर पर कई खामियाँ थीं, जिन्हें दूर करने के लिए संरचना का पुनर्गठन ज़रूरी है। पार्टी अब नई कमेटियों के गठन की दिशा में आगे बढ़ेगी, जिसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को अधिक जिम्मेदारी देने और नई नेतृत्वकारी समूह तैयार करने की जोरदार कोशिश रहेगा।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी जल्द ही समीक्षा रिपोर्ट जारी कर सकती है और नए चेहरे संगठन में शामिल किए जा सकते है। जन सुराज ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला पार्टी को और अधिक पारदर्शी, सक्रिय और जनता के बीच प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ऐसा फैसला लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments