स्कूल और ठोकर नही तो वोट नही

स्कूल और ठोकर नही तो वोट नही

चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.) जिले के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के धूमनगर गदियानी टोला के ग्रामीणों ने लगया है पोस्टर ।     


                                       पिछले कई सालों से झेल रहे परेशानी और माननीय की लोक लुभावन आश्वासन से उबकर अब सामूहिक निर्णय के आधार पर यह तय किया है कि धूमनगर गदियानी टोला के बच्चों के लिए स्कूल और कटाव से बचाव के लिए ठोकर की व्यवस्था नही होती है तो मतदान नही करेंगे ...... "ठोकर और स्कूल नहीं, तो वोट नहीं " साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने गाँव में नेताओं के प्रवेश और चुनावी प्रचार-प्रसार पर बैन लगा दिया है। देखना होगा कि क्या ग्रामीणों की माँग पुरी होती है या मतदान बहिष्कार की बात निर्णय कायम रहती है यह कहना मुश्किल है ...।

Post a Comment

0 Comments