बेलहर ने बाप बेटे को नकारा,विकास को सराहा।

बेलहर ने बाप बेटे को नकारा,विकास को सराहा।

बांका

:बांका जिले के सभी पांच सीटों पर एनडीए की जीत से लोगों में खुशी की लहर चल रही है । सभी जगह पटाखे और मिठाई के साथ बधाई का दौर चल रही है । सभी जगह विकास को अपना समर्थन देने की बात सामने आ रही है। वहीं बेलहर में जेडीयू के मनोज यादव की  लगातार दूसरी जीत पर खुशी की लहर है जगह जगह मिठाई और पटाखे की धूम है वहीं राजद खेमा में सुबह से ही उदासी छा गई हैं। इस चुनाव परिणाम को विधानसभा के लोग पूर्व निर्धारित मान रहे थे। लेकिन अधिकतर मतदाता यह मान रहे हैं कि बेलहर की जनता ने बाप बेटे की राजनीति को पूरी तरह नकार ही नहीं दिया बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि मतदाता किसी की  बंधुआ मजदूर नहीं हैं। वह अपना भला बुरा समझती है और अपनी भलाई देख कर वोट करती है। पिता गिरधारी यादव जेडीयू के सांसद होकर अपने बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन को बेलहर से राजद उम्मीदवार बनाया। इससे पूर्व के चुनाव में अपने भाई लालधारी यादव को उम्मीदवार बनाया था। जिसकी हार हुई थी। और  इस चुनाव में भी हार हो गई।पिता का जादू जनता पर नहीं चला।साथ ही राजद की हार का एक और कारण अपने कार्यकर्ता को तरजीह नहीं देकर अपना अलग खेमा तैयार करना भी माना जा रहा है।वहीं लगातार दूसरी बार मनोज यादव की जीत के पीछे नीतीश कुमार के नेतृत्व में मनोज यादव द्वारा किया गया विकास और घर घर जाकर उसकी समस्या सुनना लोगो को अच्छा लगा। और लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन देकर भारी मत से चुनाव में विजयी बनाया। वहीं जेडीयू सांसद गिरधारी यादव का कहना है कि उनका नीतीश कुमार पर काफी भरोसा है। वे अपनी पार्टी के वफादार सिपाही हैं उनका पुत्र बालिग है और अपना भला बुरा सोच कर खुद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

0 Comments