स्व. नरेंद्र कुमार शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी बेटी समीक्षा शर्मा द्वारा आयोजित संगीतमय श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न

स्व. नरेंद्र कुमार शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी बेटी समीक्षा शर्मा द्वारा आयोजित संगीतमय श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न


बेतिया । स्वर्गीय नरेंद्र कुमार शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पुत्री समीक्षा शर्मा द्वारा रविवार को एक संगीतमय श्रद्धांजलि सभा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, परिजन और सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. नरेंद्र शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद समीक्षा शर्मा ने स्वयं मंच की व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन का नेतृत्व संभालते हुए भक्ति-संगीत का सुंदर आयोजन कराया।
मंच पर भजन-गायन का दौर तब शुरू हुआ जब कलाकारों ने हारमोनियम, तबला, सिंथेसाइज़र और अन्य वाद्य-यंत्रों के साथ भक्ति-गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इन गीतों ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया और वातावरण पूर्णतः भक्ति-रस में डूब गया।




कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था — लाल रंग की छतरीनुमा डेकोरेशन, सुनहरे झूमर और खुले परिवेश में बना मंच आयोजन का विशेष आकर्षण रहा।
सभा में उपस्थित लोगों ने स्व. नरेंद्र कुमार शर्मा के सरल, मिलनसार और समाज-सेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंत में समीक्षा शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम श्रद्धा, भावनाओं और संगीत से सराबोर माहौल में गरिमापूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments