सिकटा के सिरिसिया में जनसभा

सिकटा के सिरिसिया में जनसभा

चम्पारण नीति / बेतिया (प.च.)  आज सिकटा विधानसभा के सीरिसिया बाजार में भाकपा माले के महासचिव काँ. दीपंकर भट्टाचार्य, महागठबंधन के नेता गण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सभी ने ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया।
    सिकटा विधानसभा के सिरिसिया में पहूँची भीड़

दीपांकर भट्टाचार्य स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार की लड़ाई अब सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि हर घर को सम्मान, सुरक्षा और हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के वादे को निभाने की है।

महासचिव काँ. दीपंकर भट्टाचार्य ने जनसैलाब को भरोसा दिलाया कि परिवर्तन की इस लड़ाई में किसी परिवार को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा चाहे वह किसान का घर हो, मजदूर की झोपड़ी, नौजवान का सपना या छात्र की उम्मीद।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि 11 नवंबर को EVM पर झंडे के तीन तारा वाले निशान पर बटन दबाकर महागठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाएँ।

सिकटा की जनता का जोश बता रहा है कि अब लोगों का विश्वास झूठे वादों पर नहीं, बल्कि रोज़गार देने वाली सरकार पर है।

“एक परिवार, एक सरकारी नौकरी” यही संकल्प है, यही संघर्ष है, और यही है नया बिहार।

Post a Comment

0 Comments