रजौन,बांका: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध स्थानीय दीपनारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया रजौन में शासी निकाय की द्वारा की गई कथित असंवैधानिक बहाली को लेकर विगत 24 नवंबर से जारी भूख हड़ताल गुरुवार को रजौन सीओ कुमारी सुषमा एवं रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के पहल पर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मिले लिखित आश्वासन के बाद फिलहाल स्थगित हो गया है। बता दें कि इस अवैध एवं असंवैधानिक बहाली को निरस्त कराने की मांग को लेकर महाविद्यालय के तृतीय वर्गीय कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ विगत 24 नवंबर दिन सोमवार से ही महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य कक्ष के आगे अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के चौथे दिन दोपहर में रजौन सीओ कुमारी सुषमा एवं रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने स्वयं महाविद्यालय में पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे कन्हैया लाल सिंह एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह से बातचीत करने के बाद दोनों को काफी समझाया-बुझाया था। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर गुरुवार को ही महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह के साथ बैठक कर आपसी विचार-विमर्श व समीक्षा की थी। इस बैठक के दौरान महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि कन्हैया लाल सिंह के आमरण अनशन व भूख हड़ताल को समाप्त कराने के लिए शासी निकाय की आगामी बैठक में संविदा पर बहाल हुए कर्मियों की बहाली तत्काल प्रभाव से स्थगित या रद्द किया जाए। वहीं इसके बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने लेटर पेड पर विगत 01 अगस्त 2025 को हुई शासी निकाय की बैठक एवं इसके पूर्व संविदा पर हुई नियुक्त सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति शासी निकाय की आगामी बैठक की प्रत्याशा में तत्काल प्रभाव से स्थगित करने एवं शासी निकाय की आगामी बैठक में इस मुद्दे को सर्वोपरि रखने का लिखित आश्वासन देकर उन्होंने अपने हाथों से अनशन पर बैठे कन्हैया लाल को मिठाई एवं पानी पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाया। वहीं इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी आदि उपस्थित थे। वहीं महाविद्यालय के तृतीय वर्गीय कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह ने तत्काल अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने की जानकारी देने के साथ-साथ अपनी मांगों से सम्बंधित एक लिखित ज्ञापन शासी निकाय के सदस्य सह बांका एसडीओ को रजौन सीओ के माध्यम से भेजा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि रजौन सीओ एवं थानाध्यक्ष के निवेदन पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य द्वारा तत्काल बहाली स्थगित करने से सम्बंधित मिले लिखित आश्वासन पर उन्होंने अपनी भूख हड़ताल को अस्थायी रूप से समाप्त किया है, अगर इस बहाली प्रक्रिया को शासी निकाय द्वारा पूरी तरह से निरस्त नहीं किया जाता है, तो वे फिर से भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...