रात के अंधेरे में लाइन होटल में घुसा नाग-नागिन का जोड़ा, सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद सपेरे को बुलाकर किया गया रेस्क्यू

रात के अंधेरे में लाइन होटल में घुसा नाग-नागिन का जोड़ा, सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद सपेरे को बुलाकर किया गया रेस्क्यू

रजौन ,बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित प्रखंड के धौनी स्थित एक लाइन होटल में रात के अंधेरे में घुसे विषधर नाग-नागिन के जोड़े को सपेरे ने बड़े ही मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। इस सम्बंध में चौधरी पथिक लाइन होटल के संचालक कुमुद चौधरी ने बताया कि विगत 23 नवंबर दिन रविवार की देर रात्रि उनके होटल परिसर के पीछे स्थित बिजली के अर्थिंग तार के सहारे वेंडिलेशन के रास्ते प्रवेश करते हुए दो विषधर गेहुअन सांपों का जोड़ा (नाग-नागिन) दो अलग-अलग कमरे में जाकर छिप गए थे। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर दिन सोमवार को सुबह करीब 8 बजे जब वे अपने होटल आए तो उन्होंने प्रति दिन की भांति गत रात्रि की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के क्रम में देखा कि 24 नवंबर की अहले सुबह करीब 2:10 पर उनके होटल परिसर में फर्श पर एक सांप रेंगते हुए आगे बढ़ रहा है और एक कमरे की ओर आगे बढ़ रहा है, जिसे देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने हो-हल्ला मचाया तथा अपने होटल के मजदूरों को सावधान करते हुए उक्त सांप को बाहर निकालने का प्रयत्न करने लगे, लेकिन गेहुअन सांप के बड़े फन को देखकर सभी भयभीत हो गए। इसके बाद उन्होंने कमरे को बंद करवाते हुए सपेरों को सूचना दिलवाई। सूचना मिलने पर सोमवार की संध्या बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा गांव से सपेरे बगैर अपनी बीन के होटल पहुंचे, लेकिन उन्होंने विशाल सांप रहने एवं देर संध्या हो जाने के कारण अंधेरे में सांप से खिलवाड़ करना उचित न समझते हुए मंगलवार को बीन के साथ आने की बात कहकर लौट गए। इसके बाद वह सपेरा मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे अपनी बीन के साथ पुनः होटल पहुंचा और उक्त एक गेहुअन सांप को बड़े ही मशक्कत के बाद पकड़ा और एक बाल्टी में उसे कैद किया। वहीं उक्त गेहुअन सांप को पकड़ने के बाद उसे देखकर सपेरे ने होटल में एक और सांप की मौजूदगी होने का अंदाजा लगाते हुए अपनी बीन बजानी शुरू की, जिसके बाद एक अन्य कमरे से एक और विशाल सांप निकला, जिसे देखकर सभी हैरतअंगेज हो गए और सपेरे को शाबासी देते हुए उसे उसकी मजदूरी देते हुए खुशी से विदा किया। इस प्रकार करीब 36 घंटे के बाद होटल के अंदर से सपेरे ने दोनों विषधरों का रेस्क्यू कर न केवल किसी बड़ी अनहोनी होने से लोगों को बचाया, बल्कि उसने बड़े ही मशक्कत के बाद दोनों विषधरों को अपनी पकड़ में लेते हुए प्लास्टिक की एक बाल्टी में कैदकर अपने साथ लेकर चले गए। इधर इस घटना की सूचना इलाके में काफी चर्चा की विषय बनी हुई है और लोग सपेरे के साथ-साथ खासतौर पर सीसीटीवी कैमरे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments