रजौन डाकघर पैसा जमा कराने आए कपड़ा व्यवसायी का एक लाख रुपए नकाबपोश बाइकर्स लेकर हुए फरार

रजौन डाकघर पैसा जमा कराने आए कपड़ा व्यवसायी का एक लाख रुपए नकाबपोश बाइकर्स लेकर हुए फरार

रजौन ,बांका :रजौन बाजार के वीआईपी कॉलोनी स्थित उप डाकघर में बुधवार को पैसा जमा कराने आए एक कपड़ा व्यवसायी के एक लाख रुपए से भरा बैग नकाबपोश झपट्टामार बाइकर्स द्वारा उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के बामदेव बाजार निवासी सह कपड़ा व्यवसायी मनोरंजन सिंह रजौन इंडियन बैंक से अपने एक लाख रुपए की निकासी कर उप डाक घर में जमा कराने के लिए आया हुआ था, इस दौरान पीड़ित अपने पैसे से भरे बैग को कुर्सी पर रखकर पैसा जमा करने वाला फॉर्म भर रहा था, इसी बीच झपट्टामार बाइकर्स ग्रुप के एक सदस्य कुर्सी पर रखा पैसे से भरा बैग लेकर बाइक पर चढ़कर तेज रफ्तार गति में उत्तर दिशा की ओर चलते बना। इधर पीड़ित मनोरंजन सिंह ने थाना परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि घर से डेढ़ लाख रुपया नगद डाकघर में जमा करने के बाद दोबारा इंडियन बैंक से एक लाख रुपया निकासी करके उप डाकघर में उसे जमा करने के उद्देश्य से आया था और लापरवाह होकर जमा फॉर्म भर रहा था। इसी बीच बाहर में खड़े बाइकर्स गैंग के एक सदस्य उसका पैसा लेकर तेज रफ्तार गति में उत्तर की दिशा भाग निकला। वहीं उस घटना की जानकारी रजौन थाना को मिलते ही मौके पर अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं खुशबू कुमारी अपने सशस्त्र बलों के साथ उप डाकघर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गए। रजौन पुलिस ने बताया कि डाकघर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है, जांच के दौरान डाकघर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं पाया गया, अगल-बगल के दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त बाइकर्स की पहचान पीड़ित मनोरंजन सिंह से कराई गई है। इधर रजौन पुलिस मामले की गहन छानबीन व उक्त नकाबपोश झपट्टामार बाइकर्स की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments