जमीनी विवाद में मारपीट चार जख्मी

जमीनी विवाद में मारपीट चार जख्मी

बांका: चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के यादोरायडीह गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष मिला के चार लोग जख्मी हो गये। इस घटना को लेकर एक पक्ष से मनीष कुमार यादव ने नरेश यादव, मुनेश्वर यादव, मोहन यादव, सुरेन्द्र,यादव, सुभाष यादव व नितेश यादव सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ गाली गलौज करने व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन दिया है। वहीं दूसरे पक्ष से मुनेश्वर यादव ने पिंटू यादव, मनीष यादव व महादेव यादव के अलावे जसीडीह थाना क्षेत्र के कुरावा गांव निवासी रमेश यादव व चंदन यादव के खिलाफ लोहे की सरिया व कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर देने और सोने की चैन,अंगूठी व एक मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन दिया है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पूर्व मे भी कई बार  तीखी झड़प हो चुकी है।उक्त विवादित जमीन पर मनीष यादव द्वारा लगाये गये सरसों और आलू की फ़सल को मुनेश्वर यादव व उनके लोगों द्वारा जबरन जोतकर बर्बाद कर देने से मना करने से उपजे विवाद में मारपीट की घटना हुई है। जबकि मनीष यादव का कहना है कि मोहन यादव अपनी जमीन पर दुकान चला रहा है और जब हम अपनी जमीन ट्रैक्टर से जोत रहे थे तो उसके साथ मारपीट किया गया। इससे पूर्व भी सावन से पूर्व उसकी मां को मार कर जख्मी किया गया था। जिसका मामला भी दर्ज है।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन मिला है। मामले की जांच कर घटना का मामला दर्ज कर लिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments