बांका: सोमवार को चांदन प्रखंड सभागार में वनाधिकार एवं आजीविका संवर्धन कार्यक्रम परियोजना के अंतर्गत प्रगति ग्रामीण विकास समिति द्वारा एक प्रखंड स्तरीय बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य वनाधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम समुदायों के अधिकारों की मजबूती तथा आजीविका संवर्धन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर संवाद एवं समन्वय स्थापित करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सभी सम्मानित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रविश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में बीडीओ अजेय कुमार,सीओ रविकांत कुमार, पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार, जीविका से रोशनी कुमारी, प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी, परियोजना समन्वयक रंजीत कुमार एवं समाजसेवी सोनेलाल किस्कू उपस्थित रहे एवं सभी ने बैठक को संबोधित किया।वक्ताओं ने वनाधिकार कानून के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों की प्रगति, पंचायत स्तर पर सहयोग की आवश्यकता, आजीविका के वैकल्पिक साधनों के विकास, पशुपालन एवं स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही सभी हितधारकों से आपसी समन्वय एवं सामूहिक प्रयास के माध्यम से योजनाओं को जमीनी स्तर तक लाने का आह्वान किया गया।बैठक में प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया, वनाधिकार नेतृत्वकर्ता तथा संस्था के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे बैठक को व्यापक सहभागिता प्राप्त हुई।कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता भोला साव, पांडव कुमार, वीणा हेम्ब्रम, ललिता कुमारी, मनोज हेम्ब्रम, सुमिता हेम्ब्रम, प्रधान बेसरा एवं प्रमोद हेम्ब्रम का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्य में भी वनाधिकार एवं आजीविका संवर्धन के लिए निरंतर कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...