बांका:शनिवार को प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, भैरोगंज के खेल मैदान में प्रदान संस्था की ओर से आयोजित एग्रीकल्चर प्रोडक्शन क्लस्टर मेला केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की पहल के रूप में सामने आया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद सदस्या शारदा देवी, दक्षिणी बारने पंचायत मुखिया तुलसी रजक, कृषि समन्वयक, प्रदान संस्था के कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार तथा जीविका के बीपीएमसी.डी रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदान की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदान टीम के सदस्य रिया ,अनुराग कुमार, शुभम राज, राजेश परिदा, अशोक यादव, अशोक कुमार यादव,संजीव झा , मुकेश रंजन पात्रा , पारुल कश्यप, बिट्टू मंडल और सैकत चट्टोपाध्याय सहयोग किया। मेले के दौरान वक्ताओं ने कहा कि एपीसी से जुड़ने का सीधा लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचता है। जब किसान समूह में खेती करते हैं तो लागत घटती है, उत्पादन बढ़ता है और बाजार में फसल का उचित मूल्य मिलता है। इससे केवल किसान ही नहीं, बल्कि पूरे गांव की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।प्रदान संस्था ने जानकारी दी कि एपीसी के माध्यम से किसानों को उन्नत व वैज्ञानिक खेती, बंजर भूमि के उपयोग, तथा सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाता है। खासकर महिला किसानों को समूह के जरिए आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है, जिससे महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलता है।जीविका के बीपीएम सीडी रजक ने कहा कि एपीसी और जीविका मिलकर गांव में रोजगार सृजन, पलायन रोकथाम और आर्थिक स्थिरता की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि व्यक्तिगत खेती के बजाय सामूहिक प्रयासों से जुड़ें।पंचायत मुखिया तुलसी रजक ने कहा कि जब किसान एपीसी से जुड़ते हैं तो सरकारी योजनाएं कागज से निकलकर खेतों तक पहुंचती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंचायत स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि सुदूर क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में कटोरिया नगर पंचायत के कठौन पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी फखरे आलम ने भी एपी सी को ग्रामीण समाज के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि को-ऑपरेटिव व्यवस्था से किसानों को बैंकिंग और वित्तीय लाभ भी मिलते हैं, जिससे सामाजिक सुरक्षा मजबूत होती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वित्तीय सहायता एक्सिस बैंक लिमिटेड के तरफ से प्रदान किया गया। एक्सिस बैंक प्रदान से जुड़ कर कटोरिया और चांदन में एपीसी प्रमोशन में सहयोग कर रहा है। किसानों को जागरूक और सगठित करने में नुनलाल यादव, चांदमुनी किस्कू, एंजेला हांसदा का विशेष योगदान रहा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...