संत राम बने जिला संयोजक : लो.सं.स.

संत राम बने जिला संयोजक : लो.सं.स.

चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.) बिहार : जिले के लौरिया प्रखण्ड कार्यालय परिसर में लोक संघर्ष समिति की जिला स्तरीय बैठक 21/12/2025 को संपन्न हुई। बैठक में चर्चा उपरांत पर्चाधारियों, भूमिहीनों और बाढ़ कटाव पीड़ितों के हक के लिए संघर्षरत संत राम को आपसी सहमति से "लोक संघर्ष समिति" का जिला संयोजक बनाया गया।
संत राम,जिला संयोजक
           लोक संघर्ष समिति, पश्चिमी चम्पारण
बैठक में 2013 से लेकर अब तक समाहर्ता/ जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीओ बेतिया सदर, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा और बेतिया व नरकटियागंज के डीसीएलआर द्वारा भूमिहीनों- परचाधारियों की मांगों की पूर्ति के लिए सीओ साहबों को लिखे गए एक दर्जन पत्रों पर कार्रवाई नहीं किए जाने की निन्दा की गई । बैठक ने  सीओ साहबों से अपील की है कि वे अपनी आंख व कान खोलें और अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें । तभी वे उच्चाधिकारियों के निदेश और कमजोर वर्गों के हितों का सम्मान करते हुए शीघ्र कार्रवाई कर ।
बैठक ने आगामी पंचायत चुनाव, सोनम वांगचुक की रिहाई, मनरेगा के साथ हुए खिलवाड़ जैसे मुद्दों पर चर्चा की। सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि उच्चाधिकारियों द्वारा सीओ साहबों को लिखे पत्रों में दर्ज निदेशों पर कार्रवाई करने के लिए जिले के 8 अंचल कार्यालय कर्मियों के बंद कान व आंखें खोली जाएंगी। उन्हें संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जाएगा।  चनपटिया, मझौलिया, बगहा -1, नौतन, गौनाहा, रामननगर, लौरिया एवं योगापट्टी अंचल है।
बैठक ने योगापट्टी में संगठन की मांगों पर शुरू हुई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है। आज की बैठक में सोहन राम (बगहा), गणेश पासवान (रामनगर ) अनिल मंडल (नौतन ), लाल बाबू राम (योगापट्टी ), अनिता (गौनाहा ), अमानुल्लाह (मझौलिया ), धीरज कुमार एवं पंकज (बेतिया ) सहित अनेक लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता हाकिम मियां और संचालन पंकज ने की।






Post a Comment

0 Comments