तेज रफ्तार और घना कोहरा बने हादसों की वजह, क्षेत्र में दो बड़े सड़क हादसे टले।

तेज रफ्तार और घना कोहरा बने हादसों की वजह, क्षेत्र में दो बड़े सड़क हादसे टले।




संग्रामपुर (मुंगेर) मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। गनीमत यह रही कि दोनों ही घटनाओं में किसी प्रकार की जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। हालांकि एक दुर्घटना के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुल्तानगंज–देवघर मुख्य मार्ग पर धनकुंडा मोड़ के समीप जहाँ तेज रफ्तार में जा रही एक हाईवा गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली ट्रांसफार्मर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया, जिससे आसपास के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना के समय सड़क पर आवाजाही कम थी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। हाईवा चालक ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण आगे का रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सका।
सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटा कर यातायात को सामान्य कराया। वहीं बिजली विभाग को सूचित कर ट्रांसफार्मर की मरम्मत एवं बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं दूसरी घटना झिकुली रोड पर तड़के लगभग 3:30 बजे हुई, जहाँ जमुई की ओर से आ रहा बालू लदा एक ट्रक घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में भी कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और किसी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने घने कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित किया है।

Post a Comment

0 Comments