रजौन में आस्था के संग मनी मकर संक्रांति: राजवनेश्वरनाथ और काली-दुर्गा मंदिर में बंटी खिचड़ी, उमड़े श्रद्धालु

रजौन में आस्था के संग मनी मकर संक्रांति: राजवनेश्वरनाथ और काली-दुर्गा मंदिर में बंटी खिचड़ी, उमड़े श्रद्धालु

​रजौन, बांका;- मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को पूरा रजौन प्रखंड मुख्यालय भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर नजर आया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस विशेष मौके पर रजौन थाना मार्ग स्थित प्रसिद्ध बाबा राजवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर और रजौन बाजार के सब्जी हाट स्थित काली-दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय बाजार वासियों एवं पूजा समितियों के सहयोग से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। ​आयोजन को लेकर सुबह से ही मंदिरों में चहल-पहल थी। सबसे पहले देवी-देवताओं को विधिवत खिचड़ी का भोग लगाया गया, जिसके बाद आमजनों के बीच महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य के उत्तरायण होने और खरमास की समाप्ति के साथ ही खिचड़ी दान और सेवन का विशेष धार्मिक महत्व है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए रजौन के युवाओं और व्यवसायियों ने पूरे सेवाभाव से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया। ​इस दौरान पूरा मंदिर परिसर "हर-हर महादेव" और "जय माता दी" के जयकारों से गुंजायमान रहा। देर शाम तक बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद बुद्धिजीवियों और श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जब समाज का हर वर्ग एक साथ प्रसाद ग्रहण करता है, तो इससे आपसी भाईचारा, प्रेम और सामाजिक समरसता की डोर और मजबूत होती है।

रिपोर्ट:- केआर राव 

Post a Comment

0 Comments