देवघर कटोरिया पक्की सड़क पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई

देवघर कटोरिया पक्की सड़क पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई


(आमोद दुबे) बांका जिले का देवघर बांका औऱ देवघर भागलपुर पक्की सड़क इन दिनों शराब माफिया के लिए सबसे सुरक्षित ज़ोन बन गया है।जिसपर आसानी से शराब माफिया आसानी से अपना वाहन पार कर ले जाते है। इसी क्रम में बौसी हंसडीहा मार्ग पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो से 15 पेटी शराब जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही देवघर कटोरिया पथ पर इनारा वरण के पास एक टाटा 407 वाहन से भी बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद करने में कटोरिया पुलिस को सफलता मिली है। पर उस वाहन का चालक गाड़ी खड़ी कर जंगल का भाग निकला। कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली कि देवघर से एक टाटा 407 वाहन से शराब की बड़ी खेप जा रही है।उन्होंने इस सूचना पर इनारा वरण के पास वाहन जांच शुरू किया।उसी वक्त एक टाटा 407 वाहन जिसका नम्बर डब्लू बी 67-1992 आ रही थी जांच स्थल पर पहुँचने से पहले ही चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी धीमा कर उतर कर जंगल मे भाग गया।बाद में पुलिस ने जब उस वाहन की जांच किया तो उसमें 26 पेटी विदेशी शराब देखा गया।जिसकी गिनती करने पर 375 एमएल का रॉयल स्टैग 456 बोतल, 375 एमएल का इम्पेरियर ब्लू 168 बोतल, बरामद किया गया। जप्त वाहन के मालिक और वाहन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बांका जिले के दोनो पक्की सड़क पर मद्यपान निषेध का बेरियर होने औऱ उस पर लगातार जांच कार्य होने के बाबजूद यह शराब युक्त वाहन आगे कैसे निकल जाता है।इस पर भी सवाल उठना लाजमी है।

Post a Comment

0 Comments