बांका: "हुजूर हम अभी जिंदा हैं और हमको मृत बताकर हमारा पेंशन बंद हो गया है। हम क्या खाएगे सरकार" यह फरियाद चांदन बीडीओ अंजेश कुमार को सुनाते हुए अपना पेंशन चालू करने की मांग की गई। यह फरियाद चांदन पंचायत के बेलहरिया निवासी मूसो हांसदा की पत्नी चुड़की टुडू द्वारा किया जा रहा था। उसके हाथ में कंप्यूटर से निकाला गया वह कागज़ भी था जिसमें यह लिखा था कि जांच के क्रम में मृत पाए जाने के कारण उसका पेंशन बंद कर दिया गया।अब यह बात भी सामने आ रही है कि अब यह किस प्रकार की जांच है जिसमें जीवित व्यक्ति को मृत बताकर पेंशन बंद कर दिया जाता है। और एक गरीब के सामने भूखों मरने की नौबत आ जाती है।पीड़ित चुड़की टुडू ने बताया कि उसके पास पेंशन और राशन के अलावे उसके पास कोई सहारा नहीं है। अचानक राशन दुकानदार ने कहा कि तुम मर चुके हो इसलिए तुम्हारा राशन और पेंशन बंद कर दिया गया हैं। जिससे वह निराश होकर लोगों को यह बता रही है कि हम अभी जिंदा हैं लेकिन सरकारी कर्मी ने मुझे मार दिया। इस संबंध में बीडीओ अंजेश कुमार ने बताया कि यह भूल किससे हुई इसकी जांच कर फिर से लाभुक को मिलने वाली सारी सुविधा जल्दी बहाल कर दिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...