बेतिया में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का हुआ आयोजन

बेतिया में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का हुआ आयोजन


(आदित्य कुमार दुबे) बेतिया। जिला जन सम्पर्क कार्यालय के सभागार में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डा. आशिष कुमार बरियार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के बिहार अध्यक्ष डा. अमानुल हक ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दिये है । श्री हक ने कहाँ है कि स्‍वतंत्र और जिम्‍मेदार प्रेस के प्रतीक स्‍वरूप 16 नवम्‍बर को प्रति वर्ष प्रेस दिवस मनाया जाता है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री बरियार ने इस अवसर पर कहा कि 16 नवंबर को ही भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरू किया था। यह परिषद एक निगरानी संस्था है जो यह सुनिश्चित करती है कि प्रेस उच्च मानकों को बनाए रखें और किसी प्रभाव एवं धमकी के आगे नहीं झूके। भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना दिवस को ही प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। तथ्यपरकता, यथार्थवादिता, संतुलन एवं वस्तुनिष्ठता इसके आधारभूत तत्व हैं। राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर भी हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है। इसके साथ ही प्रशासन एवं प्रेस को मिलकर समाज, जिला, राज्य एवं देश के तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अपनी बात रखी गयी। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं के संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में डीपीआरओ एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में चंपा के पौधे का रोपण किया गया। मौके पर डीपीआरओ डॉ आशीष कुमार बरियार , पत्रकार अजय मिश्रा, प्रकाश श्रीवास्तव, ब्रज भूषण कुमार, आदित्य कुमार दुबे, मृतुन्जय कुमार दुबे, मधुसूदन गुप्ता, अनिल शर्मा, वफसीकील उर रहमान खान, सहित विभिन्न मीडिया हाउस के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments