संतान नही होने एवं दहेज के कारण शादीशुदा महिला को ससुराल वालों ने मौत के घाट उतारा

संतान नही होने एवं दहेज के कारण शादीशुदा महिला को ससुराल वालों ने मौत के घाट उतारा


(रिजवान) नरकटियागंज शिकारपूर थाना के केसरिया पंचायत के धोबहा गांव में ससुराल वालों ने महिला का हत्या कर मौत के घाट उतारा दिया है।महिला के गले पर फंदे का निशान है।बताया जाता है कि 12 वर्ष पहले कुमारी का शादी हुआ था।शादीशुदा महिला से कोई संतान नही होने एवं दहेज में बाइक नही मिलने को लेकर शादीशुदा महिला के पति, ससुर,बहनोई के साथ अन्य लोग हमेशा ताना देते एवं झगड़ते रहते थे। हमेशा महिला के साथ किया जाता था दुर्ब्यवहार! मृतक के भाई बलिस्टर कुमार ने बताया कि कल शाम को बहन से मुलाकात कर हम अपने घर वापस गए, दिन में सूचना मिली कि मेरी बहन रीता देवी का मौत हो गया है।जब घटना स्थल पर पहुँचे तो महिला के गर्दन में साड़ी बांधकर लटका दिया गया था।ससुराल के लोग शादीशुदा महिला को मारपीट कर एवं साड़ी से गर्दन दबाकर हत्या कर अंदर से दरवाजा बन्द करके घर छोड़कर फरार हो गए थे इस बावत परिजनों ने शिकारपूर थाना में एफआईआर दर्ज कर छः लोगों को नामजद किया है। ग्रामीणों के द्वारा शिकारपुर थाना को सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस मौके पर एसएसआई वाल्मीकि प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला को हत्या कर ससुराल के सभी लोग फरार हो गए थे।एफआईआर दर्ज कर ली गई है।अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments