राजद सुप्रीमो का 73वां जन्मदिन मनाया गया ।

राजद सुप्रीमो का 73वां जन्मदिन मनाया गया ।


         कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
 राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73 वां जन्मदिन मनाया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के सुप्रीमो का जन्मदिन  गरीब सम्मान दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने  कटोरिया प्रखंड के बड़वासनी पंचायत निमाटांड़, घोरमारा के पपरेवा आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच साबुन का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को इस समय सतर्कता बरतने की अपील की। कहा कि हम जितना सतर्क रहेंगे उतना ही जल्दी करो ना को मात दे सकेंगे।  सभी से चेहरे को मास्क या गमछे से ढकने एवं समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की अपील की। साथ ही आपस में बात करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने एवं अपने आसपास साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विकाश भारती, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, राजीव रंजन यादव विकास यादव,अजीत वर्णवाल, पिंटु कुमार आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments