बिहार सरकार को सद्बुद्धि दे ईश्वर, ABVP इकाई लौरिया का यज्ञ

बिहार सरकार को सद्बुद्धि दे ईश्वर, ABVP इकाई लौरिया का यज्ञ


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया । सद्बुद्धि महायज्ञ के बाद ABVP बेतिया जिला संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था इतनी खराब है। जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती।स्कूल,कॉलेज आज सिर्फ डिग्री बांटने का स्थान बन चुका है पढ़ाई हो या न हो सरकार उससे कोई मतलब नहीं रखता।आज बिहार सरकार के रवैये से छात्र परेशान एवं हतास हैं।बिहार के किसी भी डिपार्टमेंट में अगर बहाली निकलती है तो वह पूरा ही नही हो पाती।इसी का एक उदाहरण है STET एग्जाम सरकार ने पूरी व्यवस्था के साथ परीक्षा ली यहां तक परीक्षा केंद्र में जाने से पहले जूता तक खुलवाया गया,जैमर भी लगवाया गया लेकिन बाद में परीक्षा को माननीय मुख्यमंत्री ने रद्द कर दिया।सरकार ने हजारों छात्रों के सपने को चकनाचूर कर दिया।बिहार सरकार पुनः उसी बहाली में उतीर्ण छात्रों को बहाल करे उसके लिए विद्यार्थी परिषद लगातार संघर्ष कर रही है।वर्तमान सरकार को ऐसा कार्य करने के लिए सद्बुद्धि आये उसी के लिए आज सद्बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया पूरे जिला मे किया गया एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई सरकार को जल्द सद्बुद्धि दें।
वहीं उन्होंने चेताया कि अगर सरकार जल्द से जल्द एसटीइटी परीक्षा रद्द किया गया उसे वापस नहीं लेती है इसके अलावा छात्रों के रूम रेंट एवं शिक्षण शुल्क माफ करने के दिशा में जल्द से जल्द निर्णय नहीं लेगी तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध रूप से आंदोलन करती रहेगी।
नगर संयोजक सौरव कुमार ने भी सरकार से जल्द से जल्द इन सभी मांगों पूरा करने की बात कही।
मौके पर सिकंदर साह, रामू चौधरी ,वैभव दीक्षित ,आशुतोष तिवारी ,शुभम तिवारी ,आचार्य उज्जवल कुमार ,अभय कुमार ,राजीव कुमार ,राकेश कुशवाहा ,रवि यादव, राजा बाबू चौधरी आदी ने भी सद्बुद्धि महायज्ञ में भाग लिया। 

Post a Comment

0 Comments